रविवार, 30 अगस्त 2015

वर्ण पिरामिड रचना - श्रवण साहू

आज "वर्ण-पिरामिड" रचना  का प्रयास किया हूँ, सुधारात्मक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा हैं।
****विषय- वर्षा वियोग****
*********************

घटा
बरस
रिमझिम
देखते राह
सबकी तू चाह
कर दे झिलमिल
तुझ बिन हैं निरस
मत हमको अब सता
हितैषी है हमारी तू जता
*********************

    रचना - श्रवण साहू
    गांव-बरगा जि-बेमेतरा (छ.ग.)
   मोबाईल-+918085104647

2 टिप्‍पणियां:

  1. क्या वर्ण पिरामिड सात पंक्तियों का ही होना चाहिए ?

    जवाब देंहटाएं


  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 10 अक्टूबर2015 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं